April 19, 2024

पवाना अहीर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सभा आयोजित कर चर्चा की

कोटपुतली:(संजय कुमार जोशी)
सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर मे ‘चुप्पी तोड़ो-सयानी बनों’ अभियान अन्तर्गत प्रधानाचार्य महेश चंद यादव की अध्यक्षता मे एक जागरूकता सभा आयोजित कर बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य व शारीरिक लाभ की जानकारी देते हुये जागरूक किया गया।

प्रधानाचार्य यादव ने बताया कि ‘स्वच्छता प्रबन्धन’ एवं ‘गुड टच बेड टच’ जैसे विषय किशौरी बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा का अभिन्न अंग है। इसी के मध्यनजर इन संवेदनशील मुद्दों पर जनजागरूकता एवं चर्चा को बढावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जयपुर एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ‘उड़ान येजना’ एवं ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत एक अनुपम नवाचार ‘चुप्पी तोड़ो-सयानी बनों’ अभियान की पहल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के समन्वय से की जा रही है।

इस दौरान प्रशिक्षित शिक्षिका माया यादव व सरोज सैनी द्वारा समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ता,ए एन एम,साथिन,आशा सहयोगिनियों सहित विद्यालय मे अध्ययनरत बालिकाओं के अलावा ग्रामीण महिलाओं को ‘गुड टच बेड टच’ एवं स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी देते हुये महिला किट ,एम एच एम जागरूकता बुकलेट,सेनेटरी नेपकीन का वितरण किया गया।

तहलका डॉट न्यूज