April 19, 2024

रियांबड़ी: करीब 60 वर्षो से संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को खातेदारी अधिकार मिलने से कस्बेवासियों में हर्ष की लहर है। उल्लेखनीय है कि ग्रामवासियो द्वारा उपखण्ड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा के संज्ञान में यह प्रकरण लाया गया कि स्कूल को खातेदारी अधिकार नही है।

इस बाबत उपखण्ड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा द्वारा पीयूष सामरिया जिला कलक्टर नागौर को इस बारे में अवगत करवाया गया।प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए उपखण्ड अधिकारी रियांबड़ी गौरीशंकर शर्मा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को भूमि आवंटन कर नकल सुपुर्द की गई।

इसके साथ ही राजकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रियांबड़ी को भी आवंटन आदेश प्रदान किया गया। उक्त तीनो कार्यालयों को आवंटन प्रक्रिया में अतिरिक्त जिला कलक्टर नागौर मोहनलाल खटनावलिया की भूमिका भी सराहनीय रही।

ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारीलाल माली द्वारा राजस्व टीम, उपखण्ड प्रशासन एवं जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया गया।

इस दौरान सीबीईओ रुघनाथ डेवाल, कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामगोपाल दाधीच, ब्लॉक बालिका शिक्षा प्रभारी गोपाल सिंह, इमरान हुसैन इत्यादि उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज़ (संवाददाता) पवन कुमार सागर