April 25, 2024

जयपुर- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के अनवरत कार्यक्रम की श्रृंखला में आज दिनांक 21.01.2022 को सायं 7.30 से 10.00 बजे तक साहित्य संगम संस्थान इकाई राजस्थान का आनलाइन काव्यसंध्या हुई।
जिसमें काव्यसंध्या का प्रारंभ संचालक रितेश कुमार शर्मा ‘पथिक’ की राजस्थानी में सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

सर्वप्रथम राजस्थान इकाई के अध्यक्ष डाँ. भगवान सहाय मीना ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया।तथा सभी कवि कवित्रियों ने एक से एक देशभक्ति की उम्दा रचनाएं प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दीए। संचालन की बागडोर श्री रामप्रकाश अवस्थी ‘रूह’ कार्यकारी अध्यक्ष व रितेश कुमार शर्मा ‘पथिक’ उपाध्यक्ष ने उम्दा संचालन के साथ संभाले रखी। काव्यपाठ में सभी जिलों के प्रतिभागियों ने शिरकत की।

राजसमंद से आद.वीणा वैष्णव रागिनी, ललिता शर्मा(नाथद्वारा)भरतपुर से सुशील शर्मा अलवर से धर्मवीर यादव,महेन्द्र कटारिया पाली से चंचल जैन, कुसुम सुराना, मोहन लाल सोनल,जोधपुर से मधु वैष्णव, नीता चौधरी, विजय प्रकाश जैन,रामप्रकाश अवस्थी रूह जयपुर से गिरधारी लाल मीना,रितेश कुमार शर्मा’पथिक’ डाँ.भगवान सहाय मीना,सुशीला शर्मा चुरू से पुष्पा निर्मल डाँ.कवि कुमार निर्मल, सीकर से सुभाष सैनी सृजन, झुंझुनूं से रमाकांत सोनी,सुरेन्द्र सिंह नागौर से श्याम सुंदर सिखवाल महावीर प्रसाद वैष्णव ने भाग लेकर कार्यक्रम को देशभक्ति से सरोबार कर दिया।

सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।मुख्य मंच से अध्यक्ष आद.राजवीर सिंह ‘मंत्र’ कार्यकारी अध्यक्ष आद. रोहित रोज व प्रमाणन अधिकारी आद. संगीता मिश्रा, महाराष्ट्र इकाई की अध्यक्षा आद.नंदिता माझी,पश्चिम बंगाल इकाई की अध्यक्षा आद. कलावती कर्वा की गरीमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए।यह काव्य संध्या ऐतिहासिक रही। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के जयघोष के साथ संपन्न हुआ।।

तहलका डॉट न्यूज