April 25, 2024

रियांबड़ी: ग्राम पंचायत रोहिसा में प्रशासन गाँवो के संग अभियान 2021 के तहत शिविर का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में मौके पर ही 375 पट्टो का वितरण किया गया। नवीन जॉब कार्ड 142 बनाये गए। 1853 जॉब कार्ड सत्यापित किये गए। नामांतरण 330 भरे गए।

खातों में शुदी के 184 प्रकरण निपटाए गए। आपसी सहमति से 16 खाता विभाजन के प्रकरण का निस्तारण किया गया। कदीमी रास्ते के 16 प्रस्ताव तैयार किये गए। सीमाज्ञान के 35 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 50 मृदा नमूनों का संग्रहण किया गया। 56 मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। 20 नए विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। ढीले तारो से संबंधित 27 समस्याओं का निपटारा किया गया। हीरालाल मीणा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नागौर द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान हीरालाल मीणा ने शिविर के दौरान किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा की। शिविर में प्रभारी गौरीशंकर शर्मा उपखण्ड अधिकारी रियांबड़ी, रामकिशोर तहसीलदार, भागीरथसिंह विकास अधिकारी पंचायत समिति रियांबड़ी, रामनिवास कापड़ी लेखाधिकारी आदि उपस्थित रहे|

तहलका डॉट न्यूज़ (संवाददाता) पवन कुमार सागर