May 2, 2024

लोगों ने जमकर की अस्पताल में अव्यवस्था की शिकायत, एवं चिकित्सकों की शिकायत की

अतिरिक्त कलेक्टर ने करीब दो घण्टे लोगों की शिकायत सुनने के बाद पीएमओ को दिए निर्देश जल्दी किया जाए अस्पताल में सुधार

ज्ञान चन्द/अजीतगढ़

नीमकाथाना के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल कुमार महला ने शुक्रवार कि सुबह 10:00 बजे अचानक अजीतगढ़ के बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर करीब ढाई घंटे तक अस्पताल में रुक कर लोगों की समस्याएं सुनी इस दौरान लोगों ने जमकर अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं की शिकायत की एवं चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की भी शिकायत की जिस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पीएमओ को अवस्थाएं एवं समस्याओं के सुधार के निर्देश दिए, इस अवसर पर उनके साथ अजीतगढ़ उप तहसील के उप तहसीलदार जयपाल सिंह भी उपस्थित थे।

नीमकाथाना के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल कुमार महला ने नीमकाथाना के अतिरिक्त कलेक्टर का चार्ज लेने के बाद पहली बार शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे जिले के तीसरे नंबर पर आने वाले बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मरीज वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड ,लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर ,ऑक्सीजन प्लांट, एक्सरा रूम, लेबोटरी, चिकित्सक चेंबर, इमरजेंसी रूम समेत अजीतगढ़ अस्पताल परिसर में घूम कर निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पीएमओ को कई अव्यवस्थाओं और समस्याओं के सुधार के तुरंत निर्देश दिए इस दौरान उनके साथ अजीतगढ़ उप तहसील के उप तहसीलदार जयपाल सिंह, अजीतगढ़ अस्पताल के पीएमओ डॉ ओ पी वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र स्वामी, अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव, अजीतगढ़ के पूर्व सरपंच बाबूलाल कुमावत, युवा भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीएल टेलर, अजीतगढ़ भाजयुमो नगर अध्यक्ष जेपी जाट, पूर्व वार्ड मेंबर किशन योगी, ललित स्वामी, मंजू कुमावत समेत कई लोग थे।

लोगों ने अस्पताल पोर्च में स्टॉप के वाहन एवं अस्पताल परिसर में निजी वाहन खड़े होने को लेकर भी शिकायत की जिस पर पीएमओ को निजी वाहनों को हटाने के निर्देश दिए साथ ही अनेक मरीजों के परिजनों ने हास्पिटल समय पर चिकित्सकों द्वारा शराब के नशे में होने का आरोप भी लगाया। इस पर कलेक्टर साहब ने पीएमओ को दिशा निर्देशति करते हुए कहा कि इसकी जांच कर पूरी जानकारी अवगत करवाई जाए तथा भविष्य में ऐसा पुनः शिकयत ना मिलने की बात भी कही।

अस्पताल के निरीक्षण के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल कुमार महला ने अजीतगढ़ अस्पताल के पीएमओ कार्यालय में उपस्थित लोगों की अस्पताल में हो रही अव्यवस्थाओं और समस्याओं को विस्तार से सुना इस अवसर पर लोगों ने अस्पताल प्रशासन की जमकर शिकायत की और कहा कि इस समय अजीतगढ़ समेत क्षेत्र के गांवो में डेंगू का भारी प्रकोप चल रहा है जिसके कारण ग्राम पंचायत ने अस्पताल प्रशासन को फागिंग कराने के लिए सारे संसाधन उपलब्ध करा दिए लेकिन फिर भी अस्पताल प्रशासन फागिंग नहीं करा रहा है जिस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पीएमओ से इसका कारण पूछा तो पीएमओ ने बताया कि ब्लॉक मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से दो भोगी मशीन मंगाई थी लेकिन दोनों ही मशीनें खराब आने के कारण फागिंग नहीं हो सकी जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने तुरंत ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मोबाइल पर निर्देश देकर कहा कि अभी एक फागिंग मशीन तुरंत भिजवाई जाए जिस पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि आज एक फागिंग मशीन भेज दी जाएगी।

लोगों द्वारा हॉस्पिटल व स्टॉफ की सभी समस्याओं के आधार पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पीएमओ को सख्त रूप से निर्देशित किया कि लोगों को हॉस्पिटल व स्थानीय स्टॉफ से हो रही परेशानियों व समस्याओं का शीघ्र निवारण करे व हास्पिटल में हो रही विभिन्न अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कर हॉस्पिटल की साफ सफाई नियमित रूप से करवाएं। इसी आश्वासन के साथ उपस्थित लोगों ने अपनी सन्तुष्टि जाहिर की।

तहलका डॉट न्यूज