April 19, 2024

ब्यावर:(मनोज प्रजापत)
राजस्थान में गहलोत सरकार बिजली के लिए त्राहिमाम कर जनता को विभिन्न प्रकार की नसीहते दे रही है, ओर विद्युत कटौती को जनता पर थोपा जा रहा है, लेकिन ब्यावर के परिषद प्रशासन और विद्युत विभाग के कानों पर जु भी नही रेंग रही है, उन्हें प्रदेश के बिजली संकट से कोई सरोकार नही है, क्योकि ब्यावर की अनेक स्ट्रीट लाइट ओर हाई मास्क लाइट 24- 24 घंटे जलती रहती है लेकिन अधिकारियों को वो खुली आंख से भी दिखाई नही देती है, या देख कर भी अंधे हो जाते है ।ऐसा नही है कि यह कोई एक दो दिन की बात हो बल्कि कई इलाकों में तो कई कई महीने हो गए स्ट्रीट लाइट रात दिन जल रही है ।

पार्षदों, नागरिकों, सोशल मीडिया आदि में अनेक बार शिकायते ओर समाचार भी आये लेकिन इन अधिकारियों ओर जिम्मेदारों के कान पर जु भी नही रेंगती, पता नही किस चिकनी मिट्टी के बने हुए है ।बेचारी जनता के उपर दोहरी मार पड़ रही है, एक तो बिना बिजली, परेशानी झेल रही है, काम काज प्रभावित हो रहा है, ओर बेवजह भरी दोपहरी में जलने वाले स्ट्रीट लाइटों का बिल भी अपनी जेब से चुका रहा है ।

इस पर सरकार के आला अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए और लापरवाह, अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही कर बिजली के हुए नुकसान की भरपाई उन की जेब से की जाए , तभी उन्हें नसीहत मिले।

तहलका डॉट न्यूज (गजेंद्र कुमार)