April 20, 2024

गुलाबपुरा: गाँधी जीवन दर्शन समिति के तत्वावधान में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन गाँधी वाटिका में नीम एवं अशोका के पौधारोपण किया गया।

गाँधी दर्शन समिति कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन दिनों पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वातावरण में फैल रहे इस जहर को रोकने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अधिक संख्या में पौधे रोपित किए जाएं। पेड़- पौधों के अंधाधुंध दोहन से यह स्थिति बनी है। उन्होंने सभी से पौधे लगाने व उनका संरक्षण किए जाने की अपील की।

इस अवसर पर गाँधी दर्शन समिति ब्लॉक हुरड़ा गुलाबपुरा के सयोंजक महावीर लड्ढा, सह संयोजक विनोद पुरोहित, रामदेव खारोल, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल धम्मानी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू , निहालचंद संचेती, प्रेमचंद मेड़तवाल, गोपाल प्रजापति, फ़तेह सिंह सौलंकी, युवा नेता यूनुस मोहम्मद, सरफुदिन लौहार, गाँधी विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल, लाल साहब सिंह, देवपाल शर्मा, पत्रकार राजकुमार जैन, सुरेश सोनी सहित स्काउट गाइड उपस्थित थे।

तहलका डॉट न्यूज (प्रशांत काबरा)