April 20, 2024

भारतीय जनता पार्टी गुलाबपुरा मंडल ने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत, मंदिर परिसर में सफाई कर ,गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई

भारतीय जनता पार्टी गुलाबपुरा मंडल ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी के अध्यक्षता में, गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई, इस मौके पर वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी ने महापुरुषों को याद करते हुए कहा की ,हमारे देश के महापुरुषों ने साधु-संतों ने कहा था कि ,भारत भूमि का एक टुकड़ा नहीं ,अपितु कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, इसमें प्राण है ,प्रेरणा है ,आत्मिक अनुभूति है। जो हमें राष्ट्र की सेवाओं हेतु प्रेरित करती रहती है।

योगी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री व देश के लाल, लाल बहादुर शास्त्री जब प्रधानमंत्री थे तब उनके पास केवल 1 जोड़ी धोती कुर्ता हुआ करता था!और उसके भी फटने के बाद रुमाल के रूप में उस कुर्ते के कपड़े का उपयोग किया करते थे ,साथ ही देश जब देश अकाल की स्थितियों से गुजर रहा था !देश में खाद्यान्न में कमी आ गई थी ,तो उन्होंने देश की जनता से कहा कि .हमें सप्ताह में एक व्रत करना चाहिए और यह प्रयोग उन्होंने स्वयं से शुरू किया, लाल बहादुर शास्त्री ने देश की सेवा करते हुए संतों सा जीवन जी कर, इस मातृभूमि को अर्पण कर दिया। ऐसे विरले महापुरुष उनका जीवन प्रेरणाओ भरा पड़ा है। सीख देता रहता है। महापुरुषों की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के तहत, देवनारायण मंदिर परिसर में झाड़ू निकाल कर, सफाई की एवं स्वच्छता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन सावरनाथ योगी ,भाजपा मंडल महामंत्री रघुवीर वैष्णव ,वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश लढ़ा,जीवित राम मैठाणी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना व्यास ,ममता प्रजापत ,कमल पट्टीका अभियान नगर संयोजक हेमंत कुंभकार, किसान मोर्चा अध्यक्ष महादेव जाट ,पार्षद रोहित चौधरी ,पार्षद राजेंद्र रेगर, पार्षद प्रतिनिधि भाजपा नेता विकास मेवाडा, पार्षद रामदेव बेरवा, आईटी सेल अध्यक्ष गौतम आंचलिया, भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह राठौड़ ,पार्षद प्रतिनिधि सुखदेव मेघवंशी ,भाजयुमो महामंत्री विक्रम नाइटा ,युवा नेता प्रवीण सारडा ,बूथ अध्यक्ष पवन राज पारीक, सूरज करण तेली प्रभु मेघवंशी, लालचंद रेगर सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज (प्रशांत काबरा)