April 20, 2024

नागौर- रियांबड़ी के पादूकलां थाना क्षेत्र में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी एवं हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अपना आक्रोश जताते हुए रियांबड़ी के व्यापारीयो ने अपने प्रतिष्ठान पूर्णता बंद रख कर आक्रोश रैली निकाली । जन आक्रोश रैली में रियांबड़ी के सर्वधर्म 36 कोमो के नागरिकों ने रैली को समर्थन देते हुए रैली में भाग लिया एवं दोषी को फांसी की सजा के नारे लगाते हुए हाथों में बैनर लेकर आक्रोशित रैली कस्बे के विभिन्न मार्गों से निकाली।मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान खांगटा सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुँचकर रियांबड़ी उपखण्ड अधिकारी गोरी शंकर शर्मा को राष्ट्रपति ,राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।आपको बता दें कि रविवार को रियांबड़ी के पादूकलां थानांतर्गत आने वाले एक गांव की छोटी सी 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी एवं उसकी हत्या का मामला सामने आया था जिसको लेकर ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए व साथ ही गरीब परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की।जिसको लेकर आज रियांबड़ी उपखंड कार्यालय में ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया।

तहलका न्यूज़ पवन कुमार सागर रिया बड़ी नागौर