March 29, 2024

  • पीठाधीश्वर बलदेवदास महाराज ने विधिवत फीता काटकर किया कैथ लैब का उद्घाटन
  • आरएएस 2018 में चयनित प्रतिभाओं का किया सम्मान
  • जयपुर व सीकर ग्रामीण के सभी पत्रकारों का भी साफा व प्रतीक चिह्न भेंट कर किया सम्मान
  • कैथ लैब उद्घाटन के दौरान गीतांजलि हॉस्पिटल अजीतगढ़ के डॉ. लेखराज चौधरी ने आसपुरा निवासी हार्ट पेशेंट रूडी देवी पत्नी सुरजा राम कुमावत (70) का छल्ला डाल कर सफल ऑपरेशन किया

संवाददाता
ज्ञान चन्द/अजीतगढ़

कस्बे के गीतांजलि मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार को प्रातः 11 बजे पीठाधीश्वर बलदेव दास महाराज द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ फीता काट कर कैथ लैब का श्रीगणेश किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. करण सिंह यादव(भूतपूर्व अधीक्षक एसएमएस) ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कार्डियक डॉ. रामगोपाल यादव, डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. अशोक टोकस, डॉ. हनुमान प्रसाद बराला(बराला हॉस्पिटल चौमू), डॉ. दिनेश पाल यादव, डॉ. एलएन रुंडला, व अजीतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ उपस्थित थे।

हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. मंगल यादव, समाज सेवी बलराम यादव, रामकरण यादव, डॉ.पूरन सैनी, डॉ. मोनिका यादव, डॉ. बीनू सैनी, डॉ. लेखराज चौधरी के साथ गीतांजलि हॉस्पिटल की पूरी टीम ने आए हुए सभी अतिथियों व उपस्थित आरएएस प्रतिभावान लोगों का स्वागत किया तथा उनको साफा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मना किया तथा गीतांजलि हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. मंगल यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित जयपुर ग्रामीण व सीकर ग्रामीण के सभी पत्रकार बन्धुओं का साफा बांधकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मना किया।

इस अवसर पर पीठाधीश्वर बलदेव दास महाराज ने उपस्थित लोगों को प्रवचन देते हुए कहा कि अजीतगढ़ समेत क्षेत्र के लोगों का सौभाग्य है कि अजीतगढ़ में गीतांजलि अस्पताल खुल जाने के कारण इस अस्पताल में जयपुर जैसा उपचार मिलेगा उन्होंने इस अस्पताल के संचालकों से कहा कि वे इस अस्पताल में गरीब तबके के लोगों का निशुल्क उपचार कराएं एवं अन्य लोगों का भी वाजिब दर में ही उपचार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जहां मंगल है वहां अमंगल नहीं हो सकता इसलिए उन्होंने अस्पताल के संचालकों को आह्वान किया कि वे लोगों का समुचित उपचार कर एवं पुण्य की प्राप्ति पाये इस अवसर पर महाराज श्री ने इस अस्पताल के डॉक्टर मंगल यादव, संरक्षक बलराम यादव, रामकरण यादव समेत पूरे अस्पताल प्रशासन को साधुवाद दिया। समारोह के मुख्य अतिथि एस एम एस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर करण सिंह यादव ने कहा कि चिकित्सक को हमेशा भगवान का दर्जा मिला है जैसा भगवान लोगों के साथ न्याय करता है वैसे ही आप मरीजों के साथ भी न्याय करना उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र के लोगों को अब किसी भी उपचार के लिए जयपुर या अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा इस अस्पताल में पूरी सुविधा मिलेगी मैं उम्मीद करता हूँ कि इस अस्पताल में मरीजों के साथ अन्याय नहीं होगा एवं उनका सही उपचार होगा एसएमएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ वीरेंद्र यादव एवं वरिष्ठ कोरडीयक सर्जन डॉक्टर रामगोपाल यादव ने कहा कि अब अजीतगढ़ समेत क्षेत्र के लोगों को सही उपचार मिलेगा पहले इस क्षेत्र के लोगों को उपचार कराने जयपुर एवं अन्य शहरों की शरण में जाना पड़ता था जहां भारी आर्थिक बाहर जाना पड़ता था एवं परेशानी उठानी पड़ती थी लेकिन अब सौभाग्य है कि उनको अस्पताल मिल गया उन्होंने अस्पताल संचालकों वह प्रशासन से अपील की है कि वे मरीजों से किफायती फीस पर समुचित उपचार कर लोगों को राहत प्रदान करें।

खटकड़ सरपंच शंभू दयाल मीणा, बनवारी लाल यादव मेघराज यादव भरत यादव मालीराम नंदूरी रामकिशोर नंदूरी, मक्खन यादव, सुनील कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य दशरथ सिंह पारोडा युवा नेता मुकेश पारोडा, जुगराजपुरा के पूर्व सरपंच कालूराम, रामनिवास समेत गढ़ तकनेट रामसागर जोहड़े में स्थिति बालाजी मंदिर के संत हरिदास महाराज, दिवराला धुनी के संत किशन दास महाराज, भिवा दास महाराज, सेढुदास महाराज, कर्मठ समाज सेवी सुशील कुमार दिवराला, समेत आसपास के सरपंच, पूर्व सरपंच जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य चिकित्सक एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

तहलका डॉट न्यूज