April 19, 2024

दौसा- अनुराग सेवा संस्थान लालसोट द्वारा अपने 27 वें स्थापना दिवस पर बुद्धवार को श्री गणेश मंदिर परिसर में महन्त रामदास जी महाराज एवं मदनमोहन दास जी महाराज के पावन सानिध्य में आचार्य राजेश खाण्डल द्वारा पूजा अर्चना करवा बिल्वपत्र का पौधा लगा कर अनुराग पर्यावरण संरक्षण माह -2021 का शुभारंभ किया  गया.
इस अवसर पर षट्दर्शन संत समाज के अध्यक्ष  महन्त श्री रामदास महाराज ने कहा कि  हमारी प्राचीन और सनातन सभ्यता एवं संस्कृति के अनुसार प्रकृति का हर अंश हमारे लिए पूजनीय है वंदनीय है किंतु भौतिक सुख सुविधाओं के लिए हमने अंधाधुंध दोहन कर सृष्टि को विनाश के कगार पर ला दिया है .जिस तरह से  कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हजारों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है  अब भी नहीं संभले तो और भी ज्यादा गंभीर परिणाम भुगतने पडेंगे.     


लालसोट उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड़  ने कहा कि इस बार राजस्थान सरकार भी पौधारोपण को लेकर बहुत गंभीर है. राजस्थान सरकार आठ आठ औषधीय पौधे प्रत्येक परिवार को निशुल्क वितरित करने जा रही है.  सघन  पौधारोपण को जन आंदोलन का रूप दिया जाना चाहिए ताकि प्रत्येक व्यक्ति जो प्रकृति से पोषण पा रहा है वह पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.
इस अवसर पर इंडस टावर के वरिष्ठ अधिकारी दीपक वर्मा ने कहा कि वन संपदा ही हमारी वास्तविक संपदा है जो हमारे जीवन का आधार है. पौधों के बिना प्रकृति और जीव मात्र के अस्तित्व की कल्पना करना भी बेमानी है. हमारा ध्येय पौधे का बालक की तरह लालन पालन करने का होना चाहिए जब तक कि वह वृक्ष नहीं बन जाए. हमारी आने वाली पीढ़ियों के सुखद भविष्य के लिए हमको पूर्ण मनोयोग के साथ वन संपदा के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति गंभीर होना होगा इस अवसर पर संस्थान के सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि अनुराग पर्यावरण संरक्षण माह के अंतर्गत 21 जुलाई से 20 अगस्त 2021 तक लालसोट नगर की कॉलोनि यों तथा 27 सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा एवं नियमित देखभाल की प्रतिबद्धता के साथ पौधारोपण किया जाएगा.
संस्थान के अध्यक्ष महेश सोनी ने सभी का स्वागत या किया तथा श्रीमती अंजना त्यागी ने आभार ज्ञापित किया .  
संस्थान द्वारा इस अवसर पर बिल्वपत्र, अशोक, गुलमोहर, हार सिंगार, करंज, मीठी नीम, कड़ी नीम , आम, मौलश्री आदि के पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए. पौधों की नियमित देखभाल के लिए गृह स्वामियों ने जिम्मेदारी ली है.
संस्था द्वारा इसके अंतर्गत गुरुवार को कपिल आश्रम लालसोट में सघन पौधारोपण किया जाएगा. इस अवसर पर इंडस टावर, जयपुर की मेनेजर श्रीमती नेहा बम्ब, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष स्वामी, पार्षद श्रीमती पिंकी चतुर्वेदी, लक्ष्मी नारायण भारद्वाज, चिराग जोशी, संजय कोराका , पूर्व पार्षद दयाराम स्वामी, सोनू बिनौरी, संस्थान के अध्यक्ष महेश सोनी , सह संयोजक राजेंद्र डोब, एम पी त्यागी, प्रेस सचिव अनुराग तिवाड़ी, अशोक जमात, मुरारी शर्मा, एडवोकेट अशोक हट्टीका, सुदीप मिश्रा, मोहन उपाध्याय, राजेश चौण्डियावास, मिथिलेश स्वामी,लक्ष्मी नारायण पुरोहित, गिर्राज सेडूलाई, राजेश जिंद, राकेश सेडूलाई, , भुवनेश कर्णावत, मुकेश डोब , बालमुकुंद राजौली, संस्थान के संस्थापक सियाराम शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे

Tehelka news