April 23, 2024

गुलाबपुरा:(हेमेंद्र सिंह)
कोरोना महामारी के चलते हुए रक्त संकट काल मैं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट भीलवाड़ा द्वारा आयोजित महात्मा गांधी ब्लड बैंक भीलवाड़ा में क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह परमार, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल सिंह चुंडावत कमेरी , प्रदेश संगठन मंत्री एवं मेवाड़ संभाग अध्यक्ष बलवंत सिंह पाण्डरू, पंचायत समिति अध्यक्ष, हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठोड , हुरडा तहसील अध्यक्ष मंगल सिंह, संगठन मंत्री धन सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष उमेद सिंह पीपरोली, दुर्गा सिंह चुंडावत, गजेंद्र सिंह राणावत एडवोकेट ,दीपक सिंह राठौड़ एडवोकेट सहित क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के छायाचित्र पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया ।

जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ ने रक्त वीरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज की हर एक रक्त की बूंद राष्ट्रहित, धर्म हित, मानव हित के लिए समर्पित है। समाज के युवा साथियों से इस प्रकार की अनुकरणीय सेवाओं से जुड़ने के लिए आह्वान किया।

हुरडा प्रधान राठौड़ ने बताया कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है समाज के युवा वर्ग को इस. क्षेत्र में अग्रसर हो कर जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। रक्तदान शिविर के आयोजन मे गुलाबपुरा के पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर ने पहुंचकर शिविर का अवलोकन किया एवं रक्त वीरों का उत्साह वर्धन किया।

जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ ने समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं पदाधिकारियों तथा रक्त वीरों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

तहलका डॉट न्यूज