March 29, 2024

जयपुर-कोरोना वैशविक महामारी में कोरोना काल और गर्मी में रक्त की कमी को देखते हुए 4 अप्रैल को ACE हॉस्पिटल मुहाना मंडी रोड मानसरोवर में कंचन देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्त्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया..


ACE हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ श्रुति गोयल ने बताया कि यह हमारा पहला रक्तदान शिविर था जो डॉक्टर अमित गोयल,डॉ प्रशांत गर्ग, डॉक्टर मनीषा गर्ग,अक्षय गोयल के निर्देशन में संपन्न हुआ इसमें 57 यूनिट रक्त सगहित हुआ

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता विभा माथुर,वार्ड 83 पार्षद शंकर बाजडोलिया,वार्ड 74 पार्षद हेमा सिंघानिया, बाबूलाल लांबा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे उन्होंने रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट देकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया


शिविर में जीतराम,मनोज, नरेंद्र गोयल,रामबाबू शर्मा, राज सिंह, निखिल मारवल, मानवेन्द्र शर्मा का भी योगदान रहा
इस दौरान कंचन देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद हिंगड़ ने कोरोना से ठीक हुए लोगों से अपील कि की अधिक से अधिक कोविड प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए युवा आगे आये
हिंगड़ ने बताया कि शिविर के अंदर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पूर्णतया पालना की गई

Tehelka news