April 25, 2024

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा….इस नारे से ही लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को तीव्र कर देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का भारत की आजादी में बड़ा योगदान था। 23 जनवरी 1897 को जन्में सुभाष चंद्र बोस की इस साल 125वीं जयंती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी के पराक्रम को याद करते हुए नमन किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा।

महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। (तहलका डॉट न्यूज़)