April 20, 2024

जयपुर:- हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने तांडव वेब सीरीज को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हिंदी वेब सीरीज तांडव में हिंदूओं और उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहां के तांडव के फिल्मांकन में हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इस वेब सीरीज में भगवान श्री राम और भगवान शंकर को लेकर जिस तरीके का चित्रण किया गया है वह हिंदू भावनाओं को भड़काने वाला है इससे समाज में जाति उन्माद और विद्वेष पैदा होगा।

उन्होंने कहा कि यह फिल्म हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने के उद्देश्य से बनाई गई है इस में जात- पात को लेकर भी हमला किया गया है। वह संत के साथ हिंदू है और इसमें उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ देखना उन्हें कतई स्वीकार नहीं है।
स्वामी श्री बालमुकुंद जी महाराज ने कहा कि वेब सीरीज के बैन करने के लिए शीघ्र ही राष्ट्रपति और गवर्नर के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। और हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ किसी भी फिल्म और वेब सीरीज को नहीं चलने देंगे।

Tehelka.News