April 25, 2024

गंगापुर ( दिनेश चौहान )-गंगापुर नगरपालिका के चुनावी दंगल में कांग्रेस औऱ भाजपा से टिकिट पाने के लिए कशमकश का दौर परवान चढ़ा हुआ है। भाजपा ने शनिवार को ही सभी वार्डो के संभावित उम्मीदवार के आवेदन लेने का काम शुरू कर दिया है तो कांग्रेस में अंदरूनी गुटबाजी के बाद बैठक टलने से अब रविवार को उम्मीदवार के नामों पर रायशुमारी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की जा रही है। भाजपा में समन्वय स्थापित करते हुए वरिष्ठ नेता कैलाश महता को पालिका चुनाव का संयोजक बना दिया गया जिसके चलते प्रभारी नन्दलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री डॉ रतनलाल जाट, नगर मण्डल अध्यक्ष संजय रुईया की मौजूदगी में भाजपा की गतिविधियों का केंद्र महता का दफ्तर ही रहा है जहां पर दिन भर वार्डो से टिकिट चाहने वालों का जमावड़ा लगा रहा। अब कांग्रेस में गुटबाजी को कम करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें नगर अध्यक्ष संजय हिरण, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष लखन काकाणी,ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल, राजमल शर्मा, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अनवर मोहम्मद पठान,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल गुर्जर को सदस्य मनोनीत किया गया है। रविवार को गंगापुर कांग्रेस ऑफिस में होने वाली बैठक काफी हंगामेदार होने की सम्भावना जताई जा रही हैं। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बहुमत के बावजूद पालिकाध्यक्ष को मत देने के लिए धन लेने उम्मीदवार को पुनः टिकिट देने को लेकर पार्टी में विरोधाभास है और जनता में भी खासा आक्रोश है। अगर पार्टी फिर भी इनको फिर से चुनावी मैदान में उतारती है तो जनता इनका क्या हश्र करेगी ये देखने वाली बात होगी।

Tehelka.news