March 28, 2024

गंगापुर( दिनेश चौहान) -पंचायत राज चुनाव के 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम से ठीक पूर्वी जहां भाजपा पूर्ण एकजुट नजर आ रही है तो बाड़े बंदी को लेकर कांग्रेस में दो गुट सक्रिय हो गए हैं। भाजपा में पूर्व मडंल अध्यक्ष प्रकाश टाँक और सुरेश तिवारी की अगुवाई में सहाड़ा और रायपुर क्षेत्र के 28 सदस्य उनके परिवारजनों के साथ में गुजरात प्रदेश में अज्ञातवास काट रहे हैं और बाकायदा भाजपा ने अपनी एकजुटता का फोटो सोशल मीडिया पर भी जारी किया है तो कांग्रेस में सहारा और रायपुर में दोनों जगह गुटबाजी सक्रिय होने के कारण पार्टी के नेता पेशोपेश में है । सहाड़ा में कांग्रेस में एक प्रदेश स्तरीय नेता ने अपने पक्ष में 7 उम्मीदवारों को बाड़ेबंदी में रखा हुआ है वही विधायक के परिजनों द्वारा सहाड़ा क्षेत्र के आठ उम्मीदवारों को अपने पक्ष में बाड़ेबंदी में ले गए हैं इसी प्रकार रायपुर क्षेत्र में भी एक प्रदेश स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी जो कि वर्तमान में चुनाव मैदान में है वह विधायक त्रिवेदी के गुट से खिलाफत करते हुए अपनी बंदी में जुटे हुए हैं तो विधायक त्रिवेदी के परिजन कुछ सदस्यों के साथ उम्मीदवारों को अज्ञात स्थान पर ले कर चले गए हैं हालांकि कांग्रेस नेता गुटबाजी की बात को साफ नकारते हुए दोनों जगह कांग्रेस का प्रधान बनाने का दावा कर रहे हैं । 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम कुछ भी रहे लेकिन कांग्रेस की गुटबाजी साफ तौर पर दर्शाती है कि 11 और 12 दिसंबर को होने वाले प्रधान और उपप्रधान के चुनाव में निश्चित तौर पर परिणाम प्रभावित होंगे और भाजपा अपनी पूर्ण एकजुटता बरकरार रख सकती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

तहलका.न्यूज़