April 24, 2024

सनराइज हैदराबाद टू रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु आज टूर्नामेंट का अपना सबसे अहम मुकाबला खेलेंगे। टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत के बाद दूसरे चरण में दमदार प्रदर्शन करके सनराइजर्स ने अंकतालिका में आरसीबी से ऊपर तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई है।

हैदराबाद लगातार पिछले 3 मैचों में जीत हासिल की है वही बेंगलुरु को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा उसे दूसरी टीमों के खराब प्रदर्शन की वजह से प्लेऑफ में जगह मिल गई।

हैदराबाद का गेंदबाजी अटैक भी बेजोड़ है। गेंदबाजी में सनराइजर्स के पास संदीप शर्मा, होल्डर, शाहबाज नदीम, टी नटराजन और राशिद खान जैसे फार्म में चल रहे गेंदबाजी हैं। संदीप ने पावरप्ले में और नटराजन ने डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है। राशिद बीच के ओवरों में काफी किफायती साबित हुए हैं।

दूसरी ओर विराट कोहली की आरसीबी को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। लगातार चार मैच हारकर टीम का आत्मविश्वास हिल गया होगा। कप्तान कोहली का ध्यान हालांकि पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अगले तीन मैच के साथ खिताब जीतने पर होगा।

तहलका डॉट न्यूज़