April 24, 2024

गंगापुर उपखण्ड के पोटलां कस्बे के बस स्टैण्ड पर पंचायत और प्रशासन की अनदेखी के चलते खटारा वाहनों, जेसीबी मशीनों, टेम्पो और ठेले वालों का स्थायी जमावड़ा होने से यहां वाहनों की आवाजाही में कई बार जाम की स्थिति बनना इन दिनों आम बात हो गई है, हालात ये हो गए है कि दोनो तरफ दुकानदारों ने भी अपनी अपनी दुकान के सामने सड़क तक सामान की प्रदर्शनी लगाना शुरू कर दिया है तो कुछ मकान मालिकों ने अपने घरों के आगे चाय और आइसक्रीम की लारियाँ खड़ी करने में किराया वसूली को भी अपना कमाई का जरिया बना लिया है जिससे इन हालातों के चलते भी यहां रोडवेज और लग्ज़री बसें बायपास होकर जाने को मजबूर है लेकिन अवैध वाहन मालिकों को कोई कहने वाला नहीं है इस संबंध में कस्बेवासियों ने बताया कि स्थानीय आईसीआईसीआई बैंक से लेकर मस्जिद के सामने और गायत्री मंदिर तक स्थित बस स्टैण्ड पर स्थायी तौर पर ट्रेक्टर, टैंकर, जेसीबी मशीनें, खटारा जीपों, टेम्पो और सड़क के दोनो तरफ अवैध लारियों का दिन भर जमावड़ा लगा रहता है। पोटलां से गंगापुर चलने वाले टेम्पो को तो जहां जगह मिलती है वहीं आकर आम सड़क पर खड़ा कर देते है, इनसे परेशान होकर अब दुकानदार भी सड़क तक अपना सामान जमाने लग गए है। टेम्पो चालकों की तो यहां इतनी दादागिरी हो गयी है कि वे रोडवेज और लग्जरी बसों तक को निकलने में भी साइड नही देते है जिससे अब ये बायपास से निकलने को मजबूर है। लोगों ने बताया कि फोरलेन बनने से पहले स्थानीय बस स्टैण्ड से राज्य मार्ग होकर गुजरता था तब काफी सड़क चौड़ी थी लेकिन वोटों की राजनीति ने अब इस सड़क को ग्रामीण सड़क की तरह बना दिया है। स्थानीय वाशिंदों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से यहां स्थायी तौर पर दिन भर वाहनों की पार्किंग और दुकानों के बाहर सामान के जमावड़े को हटाने की मांग की है ताकि रोडवेज और लग्जरी बसों की आवाजाही पुनः शुरू हो सके और बस स्टैण्ड को भी अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।

गंगापुर दिनेश चौहान