March 29, 2024
  • शनिवार को पहली बार एक दिन में 11 हजार के पार नए केस 
  • 400 लोगों की मौत
  • ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया में भारत चौथा सबसे प्रभावित देश बना .
  • अमेरिका (2,116,672), ब्राजील (829,902), रूस (511,423) 

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या तीन लाख के पार जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 11458 कोरोना के नए मामले सामने आए और करीब 400 लोगों की मौत हो गई.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 3 लाख 08 हजार 993 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8,884 लोगो कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गवा चुके है, जबकि एक लाख 54 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

तहलका.न्यूज़