March 29, 2024

जयपुर:- ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण पुलिस ने शाहपुरा व कोटपूतली इलाके में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां पकड़ी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने औषधि नियंत्रण अधिकारी को भी अपने साथ रखा।

पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जयपुर दिल्ली राजमार्ग पर ट्रक चालकों वह युवाओं और मजदूरों को नशीली दवाएं बेचने के बारे में जानकारी मिलने पर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई की।

शाहपुरा में भाब्रू इलाके में रामेश्वर मेडिकोज पर कार्रवाई कर दवाइयां बरामद कर पूछताछ करने पर अन्य दुकानों की भी जानकारी मिली। इसके बाद कोटपूतली में बजरंग लाल महाजन के मकान रघुनाथपुरा में श्याम मेडिकल स्टोर आतेला गांव मैं दीपक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई। बनवारी, विनोद और कोटपूतली बागबान कॉलोनी निवासी बजरंग लाल और हंसराज को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया पांच स्थानों पर दबिश देकर 3 प्रकरण दर्ज किए गए। नशीली दवाओं की कीमत लगभग 3 करोड रुपए है।

तहलका. न्यूज़