April 20, 2024

बिशनगढ़/शाहपुरा (जयपुर):- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने का सन्देश देने एवं संविधान में आस्था रखते हुए और बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों को साकार करते हुए, रूढ़िवादी परम्पराओं का त्याग करते हुए आजादी के बाद पहली बार गाँव-बिशनगढ़, तहसील-शाहपुरा, जयपुर निवासी श्री रामेश्वर प्रसाद नोगिया पुत्र श्री चौथूराम नोगिया ने अपनी पुत्री शीतल की घोड़ी पर बैठाकर एवं डीजे की धुन पर नाचते-गाते गाँव के मुख्य मार्गों से होते हुए बिन्दौरी निकाली.

शीतल ने M.A. Bed. किया है. जिसकी शादी आगर (प्रतापगढ़) निवासी चि० विकास के साथ रविवार 16 फरवरी 2020 को होगी. रामेश्वर नोगिया ने कहा कि बेटा, बेटी समान हैं, इनमें भेदभाव नहीं करना चाहिए.सामाजिक कार्यकर्ता गिरिराज गोठवाल ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के साथ ही लड़कियों को भी लड़कों के समान अवसर उपलब्ध करवाने के लिए हर समाज को जागृत होना.

इस अवसर पर बाबूलाल मीणा (पूर्व सरपंच), कानाराम यादव, रामजीलाल यादव, महेश मीणा, भगवान सहाय यादव, मनोज सैन, रामेश्वर नोगिया (सेवा निवृत्त, सरकारी सेवा), रामावतार खातोदिया, गिरिराज गोठवाल, गजानन्द नोगिया, रामजीलाल गोठवाल, रामकरण वर्मा, मूलचन्द नोगिया, ग्यारसीलाल नोगिया, शंकरलाल नोगिया आदि लोग मौजूद रहे.

ज्ञान चंद (रिपोर्टर)

तहलका डॉट न्यूज