March 29, 2024

जयपुर:- राजस्थान में सर्दी का सितम बरकरार है. वहीं तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके चलते एक बार फिर प्रदेश में दिन का तापमान 25 डिग्री के पार पहुंच चुका है.ओर दिन का तापमान अचानक से अधिक हो जाने के कारण गर्मी का एहसास होने लगा है इसी प्रकार मौसम विभाग ने 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 29 जनवरी को येलो अलर्ट के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी भी जारी की है.

मौसम विभाग ने 28 जनवरी को प्रदेश के सीकर, झुंझुनू , अलवर, श्रीगंगानगर, भरतपुर, दौसा, चूरू, हनुमानगढ़, धौलपुर, जयपुर, बीकानेर, करौली, नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 29 जनवरी को प्रदेश के सीकर, झुंझुनू , अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ जिले में तेज घना कोहरा छाए रहने के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.

तहलका.न्यूज़
रिपोर्टर (खेमराज जलथानिया)