जयपुर 16 नवंबर पुलिस उपायुक्त उत्तर डॉक्टर राजीव पचार ने बताया कि दिनांक 3-10- 2019 को परिवादी राजेश कपूर निवासी किराएदार मकान नंबर 425 ,26 किशन बाग शास्त्री नगर एक रिपोर्ट पेश की की मेरी लड़की मनीषा कपूर उर्फ रोशनी उम्र 18 साल 3 माह घर से बिना बताए चली गई जिस पर MPR NO.45/19 दर्ज कर मनीषा कपूर पूर्व रोशनी की तलाश कर दिनांक 13- 11- 19 को पंजाब से दस्तायब किया गया वह न्यायालय में बयान कराए गए।

जांच में मनीषा कपूर उर्फ रोशनी को आरोपी कपिल चौहान पुत्र लक्ष्मण चौहान उम्र 21 साल जाति हरिजन निवासी गांव सोप थाना मगोरा जिला मथुरा यूपी हाल निवासी रंमजू हरिजन का मकान पुलिया के पास लंकापुरी थाना भट्टा बस्ती जयपुर के द्वारा ऑटो में जबरदस्ती से ले जाना बताया वह जबरदस्ती शादी कर गलत काम करना पाया गया जिस पर पुलिस ने मुकदमा नंबर 432 / 19 धारा 365,, 376 120 बी भारतीय दंड संहिता में दर्ज कर आरोपी कपिल की तलाश की गई तथा बाद तलाश में तफ्तीश में आरोपी कपिल चौहान को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ जारी है।
तहलका डॉट न्यूज ( ज्ञानचंद)