April 20, 2024

राजस्थान: यहां के बांदीकुई उपखंड के फुलेला गांव में आयोजित मृत्यु भोज में खाना खाने के बाद 80 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. मृत्यु भोज में खाना खाने के बाद लोगों ने पेट दर्द, सिर दर्द, बुखार, उल्टी और दस्त की शिकायत की.मामला शुक्रवार की दरमियानी रात का है.अचानक तबीयत बिगड़ने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. मरीजों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूरनमल वर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं और तीनों अस्पतालों में अतिरिक्त मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं. साथ ही गांव में भी मेडिकल टीम को तैनात किया गया है.

स्वास्थ विभाग  की टीम ने कार्यक्रम में पहुंचकर मौके से लड्डू और दाल के बड़े के सेंपल ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए जयपुर भिजवाया गया है.

तहलका.न्यूज़