April 20, 2024

जयपुर:- राजधानी जयपुर में मगलवार की सुबह पिंकसिटी दौड़ने निकल पड़ी है. दरअसल जयपुर के वैशाली नगर में आज सक्षम फाउंडेशन द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन में 3 किमी, 5 किमी की दौड़ हुई. इस अवसर राष्ट्रमंडल खेल 2010 में चक्का फेंक स्वर्ण पदक विजेता रहीं कृष्णा पूनिया एवं कल्पना ने दीप प्रजवलित कर वैशाली नगर, नेशनल हैंडलूम से रेस को हरी झंडी दिखाई जो गुप्ता स्टोर होती हुई वापस नेशनल हैंडलूम पहुंची. इस दौरान करीब 300 से ज्यादा लोगो मैराथन में भाग लिया.

सक्षम फाउंडेशन,ने “रन फॉर चैरिटी” मैराथन में रहे विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मनित किया. सक्षम फाउंडेशन रन फॉर चैरिटी के अध्यक्ष हेमंत यादव ने कहा की इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं को स्पोर्ट्स के प्रति जागरूक करना है.

आखिर में संस्था के अध्यक्ष हेमंत यादव ने सभी लोगो का धन्यवाद किया एवं कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता आर्चीज बंसल , जगेश सिसोदिया , विभव श्रीमाल , मानवी शर्मा , शीतल शर्मा , राघव बंसल ,विष्णु अग्रवाल , विशाल चौरसिया एवं आशीष समेत सभी मौजूद रहे.

तहलका.न्यूज़