April 20, 2024

जयपुर:- आज श्री भोमिया जी महाराज सिरसी कुंडा के लिए सातवीं विशाल पद यात्रा गांव मांचवा तेजाजी व भोमिया जी के मंदिर से सिरसी कुंडा के लिए रवाना हुई. यात्रा का शुभारंभ झंडे की पूजन करके सरपंच रामफूल भावरिया पूर्व सरपंच कन्हैया लाल शेरावत पूर्व सरपंच कानाराम जी भावरिया एवं आदि बड़े गणमान्य लोगों ने झंडे की पूजा करके यात्रा को रवाना किया. यात्रा रवाना होने के बाद रास्ते में डीजे से नाचते कुदते व औरतों द्वारा मंगल गीत गाये लोगों ने यात्रा का आनंद लेते हुए पैदल यात्री रवाना हुए.

जिन्हे रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा व फल फ्रूट बांटे गए. समाजसेवी पप्पू गुर्जर ने बताया कि यह यात्रा मांचवा से रवाना होकर सिरसी रोड बिंदायका होते हुए भोमिया जी मंदिर सिरसी कुंडा के लिए जाएगी. जिसमें काफी लोगों ने अपनी और से फल फ्रूट की व्यवस्था करवाई और जगह-जगह यह वितरण किया गया और उन्होंने बताया यात्रा सातवीं पदयात्रा है.

जो कि सभी यात्रीगण बारिश होने की मनोकामना को लेकर वह सभी के अच्छे कार्य हो इस मनोकामना उद्देश्य को लेकर भोमिया जी की यात्रा में शामिल हुए. सभी ने नाच कुदकर यात्रा का लुफ्त उठाया और फ्रूट वितरण करने वाले भी नाच कुदकर नाच रहे हैं. काफी अच्छा आनंद महसूस किया. इस मौके पर समाजसेवी पप्पू गुर्जर के साथ मंजीत यादव मंगल सैनी गोपाल गुर्जर दादू राम गुर्जर पहलाद भावरिया,भगवान सहाय कुड़ी, मुकेश कुडी, लाला राम कुड़ी, गणपत जी मावलिया हीरालाल मावलिया सुरेश यादव दिलीप यादव सरवण केसवा भगवान सहाय यादव जगदीश यादव आदि लोग उपस्थित रहे.

तहलका.न्यूज़
फूलचंद प्रजापत (महादेव जाट)