चौथ का बरवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए 10 लोगों को हिरासत में लिया। सभी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार करके 10 हजार के मुचलके पर रिहा कर दिया गया ।जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा प्रभारी जगदीश भारद्वाज द्वारा रात्रि गश्त में तेजी करने के बाद केशव बस्ती से 10 लोग संदिग्ध अवस्था में पाए गए ।जिन्हें गिरफ्तार करके पुलिस थाने लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा तथा आसपास के क्षेत्रों में गश्त में तेजी कर दी गई है साथ ही रात्रि गश्त में भी तेजी की गई है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की संदिग्ध स्थिति होने पर तुरंत पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा को सूचना दी जाए।
तरुण कुमार (चौथ का बरवाडा)
तहलका.न्यूज़