April 20, 2024

सीएचसी में नहीं थे डॉक्टर, गर्भवती को इंजेक्शन लगाता मिला ऑटो चालक

राजस्थान/जोधपुर:-चिकित्सा विभाग के उप निदेशक (जाेन) डाॅ. सुनील कुमार बिष्ट ने बुधवार को बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ऑटाे चालक काे इंजेक्शन लगाते हुए पकड़ा.डॉ. बिष्ट सीएचसी के औचक निरीक्षण पर गए थे. इस दौरान जननी सुरक्षा वाॅर्ड में एक युवक गर्भवती काे इंजेक्शन लगाते मिला. डाॅ. बिष्ट ने उसको स्टाफ समझते हुए एप्रिन के बारे में पूछा तो वह इंजेक्शन की सिरिंज छोड़कर भाग गया.

उन्होंने पीछा किया तो वह सीएचसी से बाहर निकल एक ऑटो को चलाते हुए फरार गया.इतना ही नहीं निरीक्षण के समय सीएचसी के प्रभारी डॉ. प्रताप छुट्‌टी पर थे. उनका चार्ज डाॅ. रईस खान के पास था, वे भी सीएमएचओ ऑफिस में मीटिंग के लिए जोधपुर में थे. सीएचसी में एक डेंटिस्ट व जीएनएम के अलावा कोई नहीं था. डॉ. बिष्ट ने जब जीएनएम से उस शख्स के बारे में पूछा तो उसने कुछ भी जानकारी होने से मना कर दिया। बाद में लाेगों से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम शाकिर था और वह ऑटो (आरजे 19 टीए 8530)  चलाता है.

जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे 

हमने उसे पकड़ना चाहा, लेकिन वह भाग निकला. मैंने इस संबंध में ब्लॉक सीएमएचओ से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है.जाे भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. -डाॅ. सुनील कुमार बिष्ट, जाेन उप निदेशक, चिकित्सा विभाग

तहलका.न्यूज़