March 29, 2024

चौथ का बरवाड़ा:-बुधवार को चौथ के अवसर पर अत्यधिक गर्मी के बावजूद चौथ माता मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।पूरे दिन श्रद्धालु चौथ माता के दर्शनार्थ पहुंचते रहे जिससे कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हुई । सुबह से ही श्रद्धालु ट्रेन बस व निजी साधनों से चौथ माता के दर्शन करने पहुंचे ।दिन भर कड़ी धूप होने के कारण भीड़ थोड़ी कम रही लेकिन सुबह और शाम चौथ माता मंदिर जाने वाले रास्ते पर पैर रखने की भी जगह नहीं रही। अत्यधिक गर्मी के चलते चौथ माता मार्ग पर जगह-जगह गन्ने के रस के ठेले लगे हुए थे श्रद्धालुओं ने गन्ने के रस से अपने गले तर किये। चौथ होने के कारण चौथ का बरवाड़ा आने वाली तथा यहां से जाने वाली सभी ट्रेनों में अधिक भीड़ रही।

जयपुर से आए 65 वर्षीय श्रद्धालु राधे गोविंद माथुर ने बताया कि वे हर चौथ पर चौथ माता के दर्शनार्थ आते हैं। वे पिछले कई साल से ऐसा लगातार करते आ रहे हैं चाहे किसी भी प्रकार का मौसम हो वे हर हालत में चौथ माता के दर्शन करने पहुंचने की कोशिश करते हैं और ऐसा करने से उन्हें बड़ा ही सुकून मिलता है। चौथ माता ट्रस्ट के सदस्य कमल कुमार सैनी ने बताया कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए चौथ माता ट्रस्ट की तरफ से भी विशेष इंतजाम किए गए थे।अत्यधिक भीड़ को देखते हुए थानाधिकारी सोहन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और पूरे दिन किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली।

Tehelka.News