April 25, 2024

18 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
तैमूर ने 1398 में सुल्तान नुसरत शाह को हराकर दिल्ली पर कब्जा किया.
समुद्री खोजी नाविक तस्मान 1642 में न्यूजीलैंड की धरती पर उतरा, उसी के नाम पर न्यूजिलैंड के समीपवर्ती समुद्र को तस्मानिया समुद्र भी कहा जाता है.
अमेरिका में 1777 में पहली बार नेशनल थैंक्स गिविंग डे मनाया गया.
अमेरिकी संविधान को स्वीकार करने वाला न्यू जर्सी 1787 में तीसरा राज्य बना.
अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन के पार्थिव शरीर को 1799 में माउंट वर्नान में दफनाया गया.
रूस का राष्ट्रीय गान ‘गॉड सेव द जार’ 1833 में पहली बार गाया गया.
अमेरिका के जॉन ड्रेपर ने 1839 में पहली बार किसी आकाशीय पिंड (चंद्रमा) की तस्वीर उतारी.
विलियम बांड ने 1849 में टेलीस्कोप के जरिये चांद की पहली फोटोग्राफ ली.
अमेरिका में पहला मवेशी आयात कानून 1865 में पारित हुआ.
अल-थानी परिवार 1878 में कतर पर शासन करने वाला पहला परिवार बना.
फील्ड मार्शल लार्ड राबर्ट्स 1899 में दक्षिण अफ्रीका में पहले ब्रिटिश सुप्रीम कमांडर नियुक्त किये गये.
इटली के प्रसिद्ध अविष्कारक मार्कोनी ने 1902 में पहला रेडियो स्टेशन बनाया.
ब्रिटेन ने 1914 में औपचारिक रुप से मिस्र को अपना उपनिवेश घोषित किया.
सोवियत रेजीमेंट ने 1917 में फिनलैंड की स्वतंत्रता की घोषणा की.
एडवर्ड बेंस 1935 में चेकोस्लोवाकिया के राष्ट्रपति बने.
जर्मनी के वैज्ञानिक और रसायनशास्त्री ऑटोहैन द्वारा नाभकीय उर्जा के विश्लेषण से परमाणु युग का 1938 में आरंभ हुआ.
सन 1941 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापानी सेना हांगकांग पहुंची और आम नागरियों का कत्ल करना शुरू कर दिया.
दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे 1945 में संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना.
उद्योगपति विजय माल्या का जन्म 1955 में हुआ.
जापान ने 1956 में संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता ग्रहण की.
राजधानी दिल्ली में 1960 में राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन हुआ.
शनि के उपग्रह एपी मैथिल्स की 1966 में खोज हुई.
इंगलैंड में 1969 में मृत्युदंड की सज़ा समाप्त कर दी गई।
इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक की 1973 में स्थापना.
आॅस्ट्रेलिया ने 1988 में महिला विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीतने की हैट्रिक बनाई.
सचिन ने 1989 में अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला था.
अज्ञात विमान ने 1995 में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में हथियारों का जखीरा गिराया.
भारत और अमेरिका के बीच 1997 में अंतरिक्ष अनुसंधान में सहयोग के लिए वाशिंगटन संधि सम्पन्न.
श्रीलंका की राष्ट्रपति चंद्रिका कुमार तुंग पर 1999 में हुए जानलेवा हमले में 25 लोगों की मृत्यु तथा 100 घायल.
हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने 2002 में सिपिदान और लिगितान द्वीपों पर नियंत्रण के मामले में मलेशिया के अधिकार की पुष्टि की.
कनाडा में 2005 में गृह युद्ध की शुरुआत.
जापान ने 2007 में इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया.
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का 2008 में सफल परीक्षण हुआ.
सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 का 2014 में सफल प्रक्षेपण हुआ.
सन 2015 में ब्रिटेन के कोयला खादान के लिंगले केलियरी को बंद किया गया.
राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में 2017 में भारत ने जीते 30 में से 29 स्वर्ण.

18 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति
भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की संत परंपरा में सर्वोपरि माने जाने वाले संत गुरु घासीदास का जन्म 1756 में हुआ.
इंग्लिश क्राउन के नाम से मशहूर जोसेफ ग्रेमैल्डी का जन्म 1778 में हुआ.
सोवियत यूनियन को महाशक्ति में बदलने वाले नेता जोसेफ स्टालिन का जन्म 1878 में हुआ.
भिखारी ठाकुर, भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार, भोजपुरी कलाकार, संगीतकार और सामाजिक कार्यकर्ता भिखारी ठाकुर का जन्म 1887 हुआ था.
जर्मन चाँसलर बिलि ब्रैंड का जन्म 1913 हुआ था.

18 दिसंबर को हुए निधन
एक प्रसिद्ध निबंधकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का निधन 1971 में हुआ.
भारतीय राजनीतिज्ञ तथा लोक सभा के सदस्य मुकुट बिहारी लाल भार्गव का निधन 1980 में हुआ.
सोवियत संघ के प्रधानमंत्री- एलेक्सी को ज़ीगिन का निधन 1980 में हुआ.
फ़्रांस के जाने-माने अभिनेता करार्ड ब्लेन का निधन 2000 में हुआ.

तहलका.न्यूज़